Posted inLatest Govt Jobs

Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Bharti 2023: युवाओं के लिए राजस्थान कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Bharti 2023: युवाओं के लिए राजस्थान कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

जी हां दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप भी करना चाहते हो Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved में काम करना और कमाना चाहते हो मोटा पैसा तो आपके लिए यह ख़बर एक अद्भुत ख़बर है और दोस्तों आपके लिए है बहुत बड़ा मौका Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved ने निकाल दिया हजारों पदों पर भर्ती। दोस्तों आपको बता दें Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 ने भारी मात्रा में निकाल दी है वैकेंसी। हां दोस्तों अगर आप भी करना चाहते हैं Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 में नौकरी तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि आखिर कौन से विभाग की नौकरी है, कितने पदों पर निकली है नौकरी, और आपको यह भी बताएंगे की इस नौकरी का Education Qualification, Age Limit, सैलरी /पे स्केल क्या है, इंपोर्टेंट डेट, ऑनलाइन आवेदन की तिथि और अंतिम तिथि के बारे में बात करने वाले हैं।

दोस्तों इसके अलावा अप्लाई करने के मोड़ Application Fees और सिलेक्शन प्रोसेस, आदि के बारे में बात करने वाले हैं। तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं पूरी जानकारी के बारे में तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। लेकिन दोस्तों आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जानने के लिए एक बार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।दोस्तों इस में सरकारी नौकरी जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है आप जाकर पढ़ सकते हैं और ऐसे ही Sarkari /private jobs के बारे में जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Overview:

दोस्तों आपको बता दें Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved ने निकला दी ही है Compounder/Nurse Junior Grade के पद पर भर्ती और इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया online है।

Recruitment OrganizationGovernment of Rajasthan, Directorate of Ayurved
Post NameCompounder/Nurse Junior Grade
Advt.No01/2023
Vacancies947Pposts
Salary/ Pay ScalePay Matrix level L-10
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan Compounder Nash Recruitment 2023
Mode of ApplyOnline
Application Start Date6 October 2023
Last date Form5 November 2030
Official Websitehttps://nursing.rauonline.in/

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Post Details:

दोस्तों आपको बता दें कि Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved ने Compounder/Nurse Junior Grade पर निकाल दी है भर्ती और इसमें कुल 947 पद है ।

गैर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र:- आयुर्वेद विभाग- 456 पद

:- होम्योपैथिक विभाग- 265 पद

:-यूनानी विभाग: 160 पद
अनुसूचित जनजाति क्षेत्र
:- आयुर्वेद विभाग- 39 पद

:- होम्योपैथिक विभाग- 23 पद

:-यूनानी विभाग: 04 पद
पदों की कुल संख्या
947 पद

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Education Qualification:

दोस्तो आपको बता दें Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved मैं भाग लेने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बी.एस.सी. (आयुर्वेद नर्सिंग), साथ में इंटर्नशिप परंतु यह है कि उपरोक्त अर्हक शैक्षणिक योग्यता, जो सीधी भारती के लिए नियमों या अनुसूची में यथा उल्लिखित पद के लिए निर्धारित है.

शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा या बी.एस.सी. (आयुर्वेद नर्सिंग)
इंटर्नशिपइंटर्नशिप, जैसे कि आवश्यकता हो सकता है।
पंजीकरणराजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के अनुसार पंजीकरण करना होगा।
आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा और आयु में छूट के लिए नियमों का पालन करें।

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 आयु सीमा :

दोस्तों आपको बता है की Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved के लिए उम्मीदवारों के लिए Compounder/Nurse Junior Grade आयु सीमा निर्धारित की गई है वे कुछ इस प्रकार है कि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है |

श्रेणीआयु सीमाछूट
सामान्य पुरुष18 – 40 वर्ष
सामान्य महिला18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
कमजोर वर्ग पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
कमजोर वर्ग महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
अनुसूचित जाति पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
अनुसूचित जाति महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
अनुसूचित जनजाति पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
अनुसूचित जनजाति महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
सहरिया वर्ग पुरुष18 – 45 वर्ष5 वर्ष छूट
सहरिया वर्ग महिला18 – 45 वर्ष10 वर्ष छूट
अन्य अनारक्षित वर्ग18 – 40 वर्षनियमानुसार छूट आवश्यक

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 salary:

Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved मैं Compounder/Nurse Junior Grade के लिए Pay Matrix level L-10 प्रतिमाह वेतन |

पे मैट्रिक्स स्तरप्रतिमाह वेतन (अनुमानित)
L-10₹ 32,800 – ₹ 1,01,200

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Application Fees:

दोस्त तो आपको बताते हैं कि Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved मैं आवेदन करने वाले सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है. एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है, अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं|

CategoryApplication Fees
Gen./ OBC/ EWSRs. 600/-
SC/ ST/ PWDRs, 400/-
Payment ModeOnline

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Important Date :

बता दे Government of Rajasthan, Directorate of Ayurved में जो तिथि तय गई की गई है वह इस प्रकार है कि Compounder/Nurse Junior Grade में आवेदन की Starting date रखी गई है वो है 6 अक्टूबर 2023 और Last date रखी गई वो है 5 नवंबर 2023|

EventDate
Notification Release Date5 अक्टूबर 2023
Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Recruitment 2023 Apply Online Start6 अक्टूबर 2023
Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Recruitment 2023 Last Date To Apply5 नवंबर 2023
Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 Selection Procedure:

  • Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा |
  • राजस्थान कम पाउडर नर्स भर्ती 2023 के लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुरिया सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित कोई आयुष परियोजना के अंतर्गत विघापित पद के समान कार्य करने की अवधि के आधार पर अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10% बोनस अंक एवं अधिकतम 30% दिए जाएंगे.
  • सीधी भर्ती हेतु वरीयता सूची तैयार करने के लिए 70% वेज अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिनियम सेवा नियम 1966 (यथा संशोधित) एवं उप नियमों के संलग्न अनुसूची में वर्णित अर्हक परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत प्रतिशत लिया जाएगा.
  • अभ्यर्थी सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.
चयन प्रक्रियाप्राप्त अंक के आधार पर की जाएगी
अनुभव बोनस (10% बोनस अंक एवं अधिकतम 30%)प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10% बोनस अंक दिए जाएंगे एवं अधिकतम 30%
अर्हता अर्हक परीक्षा के प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर (वरीयता सूची)विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा के प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाएगा

How to apply Ayurved Nursing Vacancy in Rajasthan 2023 online Form:

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा, जिसका लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया गया है |
  • इसके पश्चात होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को Rajasthan Ayurved Nurse Compounder Bharti 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब अभ्यर्थी के सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है.
  • इसके पश्चात अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं |
  • अब उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • आवेदन फार्म पूरा भर जाने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है.
  • आखिर में भरे हुए आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है |

यह भी पढ़ें:

“मेरी सरकारी तैयारी” (NOKARIDEKHO.COM) वेबसाइट सरकार द्वारा प्रबंधित नहीं है और इसका किसी सरकारी मंत्रालय से कोई रिश्ता नहीं है। यह ब्लॉग किसी विशेष व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है, जो सरकारी योजनाओं और नौकरियों में रुचि रखता है और दूसरों को भी सूचित करता है। हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके लेख तक सटीक जानकारी पहुंचे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद गलती की हमदर्दी को नकारा नहीं जा सकता. हमारे ब्लॉग के प्रत्येक लेख में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हम सुझाव देते हैं कि आप हमारे लेखों को पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त करें। यदि किसी लेख में कोई गलती हो, तो कृपया हमें सूचित करें। हम अपने ब्लॉग के माध्यम से पंजीकरण नहीं करवाते हैं और न ही कभी पैसे की मांग करते हैं। हमारा मकसद सिर्फ आपको सही जानकारी प्रदान करना है।

🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *